एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका |mponline se income certificate kaise banaye 2022

mponline se aay praman patra kaise banaye | income certificate mponline se kaise banaye | mponline portal se aay praman patra kaise banaye | income certificate mponline |

mponline se income certificate kaise banaye यदि आप एमपी ऑनलाइन किओस्क के संचालक हैं या एमपी ऑनलाइन पोर्टल का आईडी लेने के बारे में सोच रहे हैं या एमपी ऑनलाइन किओस्क आईडी वर्तमान में लिए हुए हैं और आपको एमपी ऑनलाइन किओस्क से संबंधित कार्यों का अधिक अनुभव नहीं है जिसमें एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए इसका तरीका क्या है, इन सभी सवालों के जवाब एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल के बहुत सारे ऐसे ऑप्शंस हैं जिनके बारे में इस वेबसाइट में बताई गई है

अगर आप एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालक के रूप में नए आए हैं तो आप यहां बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं आपको छोटी सी छोटी जानकारी से लेकर बड़ी सी बड़ी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी तो दोस्तों इस आर्टिकल पर हम सीखेंगे एमपी ऑनलाइन से इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाएं इसके लिए हमें किस प्रोसेस से बनाएंगे तो आसान होगा

 तो चलिए शुरू करते हैं

आय प्रमाण पत्र बनाने से पहले कुछ जरूरी चीजें |

दोस्तों एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले कुछ चीजों को यहां पर स्पष्ट कर देना चाहते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में या इस तरह की जानकारियां लेने जरूरी नहीं है

कि वह एमपी कियोस्क संचालक ही हो हो सकता है वह आने वाले समय में एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर लेने के बारे में सोच रहा हूं कॉमन सर्विस सेंटर लेने के बारे में सोच रहा हूं या इन सभी प्रकार की जानकारियों को सीखने के लिए इच्छुक हो इन सभी को ध्यान में रखते हुए यहां पर जानकारियां प्राप्त कराई जा रही है

 मध्य प्रदेश aay प्रमाण पत्र एमपी ऑनलाइन से बनाने से पहले आपके पास जैसा कि आप एमपी ऑनलाइन किओस्क आईडी लेते समय मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता के तहत सरकार के साथ जरूरी शर्तें एक्सेप्ट किया जाता है

इसमें  एमपी ऑनलाइन संचालन के लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता होती है जो एक पेन ड्राइव की तरह दिखाई देती है जिसकी सहायता से हम dsd file  बनाकर  दस्तावेजों को आवेदन करते समय अपलोड करते हैं

 एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने की इस प्रक्रिया में भी आवेदन करते समय उन दस्तावेजों को इमेज कंप्रेसर के माध्यम से मर्ज करके उन्हें digital signature  कर dsd file  बनाया जाता है |

यह भी पढ़ें

एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दस्तावेज 

मध्य प्रदेश सरकार का पोर्टल एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार दिए गए हैं

  •  आवेदन करता का आधार कार्ड
  •  आवेदन कर्ता का समग्र आईडी
  •  आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर 
  • मुख्यतः इन 3 दस्तावेजों के माध्यम से आय प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया को किया जा सकता है 

mponline se income certificate kaise banaye

आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका |

मध्य प्रदेश का पोर्टल एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपके पास एमपी किओस्क पोर्टल का यूजर आईडी होना आवश्यक होता है यदि आप सिटीजन नागरिक हैं और आपके पास एमपी ऑनलाइन का यूजर आईडी पासवर्ड नहीं है तो आपको किसी ऑनलाइन सेंटर पर ही जाना होगा

आप इसके माध्यम से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं या कैसे बनाते हैं इसका प्रोसेस आगे नहीं कर पाएंगे तो दोस्तों एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए एमपी ऑनलाइन kiosk संचालक होना आवश्यक होता है यदि आप एमपी ऑनलाइन किओस्क यूजर आईडी अभी-अभी लिए हैं

और आपको एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका पता नहीं है तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण हो सकता है तो चलिए एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं यहां हमने स्टेप बाय स्टेप सभी प्वाइंटों को बताने की कोशिश की गई है

#mponline se income certificate step1

एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन पोर्टल के वेबसाइट पर विजिट कर लॉगिन करें  लॉग इन करने के बाद जैसा कि इस तरह से डैशबोर्ड ओपन हो जाता है

mponline se income certificate kaise banaye

 दोस्तों इस ऑप्शन पर mp e-district ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद एमपी ई डिस्टिक का इस प्रकार से ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसमें दोबारा से क्लिक करें

mponline se income certificate kaise banaye

#mponline se income certificate step2

दोस्तों जैसे ही हम एमपी ई डिस्टिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद बहुत सारे ऑप्शन से यहां पर आप लोगों को दिखाई दे रहे होंगे इसमें बहुत सारे ऐसे आवेदन करने के लिए विकल्प दिए हुए हैं उसमें 

mponline se income certificate kaise banaye

जैसा कि मैंने इस स्क्रीन शॉट में मार्क कर दिया हूं जिससे कि आप लोगों को समझने में आसानी हो तो दोस्तों मध्य प्रदेश एमपी ऑनलाइन पोर्टल से आय प्रमाण पत्र  आवेदन प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए आप सामान प्रशासन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जो इस तरह से नीचे स्क्रीन छोड़ दिया है इस तरह से दिखाई दे रहा होगा

mponline se income certificate kaise banaye

इसमें आपको दो ऐसे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जिसमें  आय प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु विकल्प रहेगा और दूसरा विकल्प कानूनी बाध्यता के कारण aay प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिखाई दे रहा होगा

 इसमें कानूनी बाध्यता के कारण और प्रमाण पत्र प्रदाय करने वाले ऑप्शन पर जैसी क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे

  • आवेदन पंजीयन करें –  कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए हमें इस पहले वाले ऑप्शन के सामने पंजीयन aro  दिखाई दे रहा होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अधूरा आवेदन पूर्ण करें –  एमपी ऑनलाइन से आज प्रमाण पत्र आवेदन करते समय कभी कोई समस्या आ जाए और हमारा आवेदन अधूरा रह जाता है इस स्थिति में आपको मध्य प्रदेश आप प्रमाण पत्र आवेदन  रेफरेंस नंबर फील करके एमपी ऑनलाइन से आ प्रमाण पत्र अप्लाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं
  • रसीद प्रमाण पत्र प्रिंट करें–  हालांकि एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र अप्लाई करने के बाद कस्टमर को पावती देने की  नहीं होती है क्योंकि एमपी ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र आवेदन क्रमांक के माध्यम से ही हमारा आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं पर कभी कोई कारणवश आय प्रमाण पत्र का पावती मांगता है तो हम इस प्रमाण पत्र प्रिंट करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके  आज प्रमाण पत्र पावती डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं

#mponline se income certificate step3

जैसे ही हम एमपी ऑनलाइन से प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो इस तरह का popup मैसेज आएगा जैसे मैंने नीचे स्क्रीनशॉट लगा रखा है

income certificate online apply

NOT – mponline reference this request L220048683862 दोस्तों जैसा कि इस प्रकार से इस स्क्रीन शॉट में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है  इस रेफरेंस नंबर को सबसे पहले अपने नोटबुक पर कॉपी करें लिखें 

क्योंकि यदि हमारा एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र आवेदन करते वक्त कोई समस्या आती है जिससे हमें फिर से आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए प्रक्रिया दोहरानI पड़ता है तब हमें यह रिफरेंस नंबर जैसा कि हमने ऊपर ही फिर से दोबारा  अधूरा आवेदन को पूरा करने के लिए सेकंड नंबर का ऑप्शन दिया हुआ है उस वक्त यही रेफरेंस नंबर की आवश्यकता होती है

#mponline se income certificate step4

mponline reference number नोट करने के बाद ok  वाले इस ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आय प्रमाण पत्र आवेदन फार्म { income certificate online form } दिखाई दे रहा होगा

mponline se income certificate kaise banaye
  •  आय प्रमाण पत्र आवेदन फार्म में आवेदन पत्र का पंजीकरण करने के लिए आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी भरने के लिए बोला जा रहा है 
  • आवेदन कर्ता का हिंदी में नाम भरें
  •  आवेदन कर्ता के पिताजी का नाम हिंदी अंग्रेजी किसी भी भाषा में भर सकते हैं
  •  पुरुष है या महिला वाले ऑप्शन पर अपना लिंग चुने
  •  आवेदन करता है यदि शिक्षित है तो हां करें और अशिक्षित है तो नहीं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  आवेदन करता कौन से वर्ग में आते हैं वह विकल्प चुने  /अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /पिछड़ा वर्ग सामान्य |
  •  आप क्या करते हैं अपना व्यवसाय चुने
  •  क्या आप गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं यदि हां तो हां वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और गरीबी रेखा के सूची में नहीं आती तो नहीं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आवेदन कर्ता का सदस्य समग्र आईडी नंबर फील करें जो 9 अंकों का होता है
  •  अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें इसके बाद आधार कार्ड एवं समग्र आईडी आवेदन करता  का ही है कोष्टक mark पर क्लिक करें
  • उसके जस्ट नीचे आवेदन कर्ता का पता आप अपने आधार कार्ड के अनुसार भर सकते हैं आपका शहर गांव कौन सा है मकान नंबर जो भी जानकारियां दिया हुआ है वह सब यहां पर भर दीजिए
  •  नीचे राइट साइड में save and proceed next page पर क्लिक करें अब आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आ जाएगा

#mponline se income certificate step5

जैसा कि एमपी ऑनलाइन के  आय प्रमाण पत्र आवेदन के इस प्रोसेस में आपको इस प्रकार का पेज दिखाई दे रहा होगा इसमें हमें जैसे हमने एक पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करके उस फॉर्म में आवेदन कर्ता का घोषणा पत्र भरे थे उसमें जितना भी आवेदन कर्ता के द्वारा कमाया जाने वाला राशि दर्ज किया है और उसके समस्त परिवार की आय कितनी है ओसाई को यहां पर फील करना है

mponline se income certificate kaise banaye

 शपथ पत्र अनुसार समस्त स्रोत से मेरी परिवार की वार्षिक आय rs में परिवार के पति पत्नी एवं  आवयस्क बच्चे जितना भी है वह यहां पर फिल करें

 आवेदनकर्ता  यदि इससे पहले भी आय प्रमाण पत्र बनवाया  है तो इस वाले ऑप्शन पर हां वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

यदि आवेदन कर्ता पहली बार आज प्रमाण पत्र आवेदन के लिए अप्लाई कर रहा है तो नहीं वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको आगे आज से संबंधित और भी जानकारियां नहीं भरनी पड़ेगी

 हां वाले ऑप्शन पर क्लिक करने से अपने आय  प्रमाण पत्र को कितने समय [ बनवाया गया था } पूर्व प्राप्त किए थे वह समय यहां पर लिखना है

आवेदन कर्ता का पिछला आय प्रमाण पत्र में उसका कितना आए दर्शाया गया है वह यहां पर भरना होगा 

यह सब भरने के बाद नीचे एक के कोष्टक मार कर दिया होगा जिसमें tic  करने के लिए बोला जा रहा है उस पर क्लिक करें

 सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस देखें  जिसमें आपका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा 

#mponline se income certificate step6 

 एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल की आय प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया में नेक्स्ट पर जिस प्रकार से दिखाई दे रहा होगा जिसमें आवेदन कर्ता का आय प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन क्रमांक उसके नीचे उसका नाम आवेदक का पता यह सारी चीजें दिखाई दे रहा होगा

mponline se income certificate kaise banaye

 इसमें मुख्य बिंदु यह है कि यदि आपने किसी जानकारी हो गलत भर दिया हो तो आवेदन को adit  करने के लिए ऑप्शन सी दिया गया है जिससे आप आवेदन किए गए गलती को सुधार सकते हैं

 उसके जस्ट नीचे choose file का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें  पहले  से  आवेदन कब तक का घोषणा पत्र  उसका आधार कार्ड का इमेज कंप्रेशर के माध्यम से डिजिटल सिग्नेचर करके dsd  फाइल बनानी होती है उसे इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपलोड करना पड़ता है

 यह आप डिजिटल सिग्नेचर क्या होता है इमेज कंप्रेशर का इस्तेमाल करके डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाएं और डिजिटल सिग्नेचर करने के बाद 

dsd file  कैसे बनाएं

 जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर  क्लिक करके विस्तार से डिजिटल सिग्नेचर एवं dsd file kya hai  विस्तार से जान सकते हैं 

 दोस्तों यहां जैसे आप choose file ऑप्शंस पर क्लिक करेंगे तो आपकी गैलरी में सीधे फाइल खुल जाएंगे आप जहां भी फोल्डर बनाकर डिजिटल सिग्नेचर करके दस्तावेजों को dsd file  के रूप में रखे होंगे वहां चले जाइए जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में आपको dsd file  दिखाई दे ही रहा होगा

mponline se income certificate kaise banaye

दोस्तों यहां पर याद रखें  आपका dsd file  फाइल जो  बनाए हैं 1MB  से अधिक नहीं होना चाहिए यदि 1MB  से DSD FILE  अधिक होता है तो वह फाइल यहां पर  अपलोड नहीं होगी और आपको समस्याओं से जूझना पड़ सकता है

 यहां DSD FILE  फाइल को चुने और ओपन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें कोई देर में आपका  डिजिटल सिग्नेचर किया हुआ दस्तावेजों का DSD FILE  अपलोड हो जाएगा अपलोड होने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा जैसा कि मैं आप लोगों को समझाने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट लगा रखा हूं

mponline se income certificate kaise banaye

 दोस्तों जैसे ही यहां पर  यह वाला पेज ओपन हो सबसे लास्ट में MAKE PAYMENT  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें

#mponline se income certificate step6 

 अब कुछ देर इंतजार करें  अब एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल की AAY प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया में  इस प्रकार का पेज दिखाई देगा जिसमें  इनकम  सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन आईडी, रेफरेंस नंबर यह सभी जानकारियां दिखाई दे रहे होंगे

mponline se income certificate kaise banaye

दोस्तों इसके बाद सबसे नीचे में PROCEED TO PAYMENT दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें जिसमें एमपी ऑनलाइन पोर्टल चार्जेस के रूप में जैसा की स्क्रीन में दिखाई देगी रहा है ₹25 और DEGS FEES  के रूप में ₹5 टोटल ₹30 का पेमेंट करना होता है 

 जैसे ही इस पेज में प्रोसेस टू पेमेंट ऑप्शंस पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट वाला ऑप्शन एमपी ऑनलाइन पोर्टल का ओपन हो जाएगा

mponline se income certificate kaise banaye

जैसा की आप लोगों को दिखाई दे ही रहा होगा एमपी ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र आवेदन फीस ₹30 दिखाई दे रहा है इसके नीचे आपको एमपी ऑनलाइन यूजर आईडी जो भी आपका  होगा वह भरें उसके जस्ट नीचे पासवर्ड का  ऑप्शंस दिखाई दे रहा होगा वहां पासवर्ड भरें और कंफर्म  पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें पेमेंट होने के बाद आपका आय प्रमाण पत्र आवेदन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी

जैसा कि इस स्क्रीन शॉट में आपको दिखाई दे ही रहा होगा आपके  कंप्यूटर या लैपटॉप में भी इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा और साथ में ही  आय प्रमाण पत्र आवेदन करता के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आ गया होगा जिसमें भी RS…..  इस प्रकार से आय प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर दिया होगा जिसके माध्यम से आप आय प्रमाण पत्र सत्यापित होने के बाद ऑनलाइन निकाल सकते हैं

 तो दोस्तों एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका आप लोगों को बताए हैं उम्मीद करता हूं यह सभी जानकारी से आपको एमपी ऑनलाइन पोर्टल से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं  आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका क्या है  सभी जानकारियां  उपलब्ध कराने की कोशिश  कराने की कोशिश की गई है

 यदि इन सभी जानकारियों के बावजूद भी एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं सवाल आपके मन में हो रही है या एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया में  कुछ भी समस्या आ रही है तो इसके लिए आप हमें कमेंट के माध्यम से सवाल कर सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि आपके सवाल का जवाब जल्द दें ऐसे ही हमारे वेबसाइट में विजिट करते रहें और आने वाले अपडेट पाने के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद

1 thought on “एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने का तरीका |mponline se income certificate kaise banaye 2022”

Leave a Comment