ई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं फ्री में e shram card mobile se kaise banaye 2022

e shram card mobile se kaise banaye “घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं” श्रमिक कार्ड के फायदे “मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं”e shram card online apply 2022” श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज” e shram card aavedan kaise kare” श्रमिक कार्ड फ्री में कैसे बनाएं “श्रमिक कार्ड बनाने का आसान तरीका “श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं”e-shramik self registration “श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें”e shram card free me kaise banaye”इन सवालों में से कोई एक सवाल की जवाब के लिए आप इस आर्टिकल में आए हैं

तो यह आर्टिकल आपके लिए जानकारी के साथ-साथ श्रमिक कार्ड से संबंधित विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है इस आर्टिकल को आप शुरुआत से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें श्रम एवं जन कल्याण विभाग केंद्र सरकार द्वारा इस  ई श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है इस योजना का सरकार द्वारा उनका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले जितने भी भारतीय नागरिको को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई है [e shram card mobile se kaise banaye]

ई-श्रमिक कार्ड की शुरुआत 

e shram card mobile se kaise banaye-श्रम एवं जन कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को  शुभारंभ किया गया था जिसमें इसका उद्देश्य गरीब मजदूरों को उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सहायता प्रदान करना इनके अलावा कई तरीके के रोजगार के अवसर पैदा करना अभी हाल ही में आया कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों का रोजगार चौपट हो गया

और वह लोग बेरोजगार भी हो गए आप जो पहले से ही ऐसे कितने ना जाने बेरोजगार बैठे हैं इन सभी को ध्यान में रखते हुए श्रमिक कार्ड e-shramik card  के माध्यम से करोड़ों लोगों को जोड़ने के साथ-साथ बहुत सारे ऐसे लाभ और सहायता और  रोजगार के साधन उपलब्ध कराना श्रम एवं जन कल्याण विभाग का मुख्य उद्देश्य माना जा सकता है श्रमिक कार्ड [ e-shramik card]  बनाने के फायदे

आने वाले समय में श्रमिक कार्ड [e-shramik card ] पात्र व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है तो चलिए, श्रमिक कार्ड बनाने के तरीके, यहां पर जानते हैं कि हम अपने ,मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-shramik card online kaise banaye इन सभी प्वाइंटों को यहां पर विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं और यहां पर जानते हैं कि हम अपने e shram card online apply कैसे करें तो चलिए नीचे पॉइंट टू पॉइंट श्रमिक कार्ड बनाने के तरीके {e shram card banane ke free me kaise banaye } समझते हैं [e shram card mobile se kaise banaye]

E-SHRAM CARD ONLINE APPLY HIGHLIGHT

NO.e shram card mobile se kaise banaye2022
2अधीन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय विभाग भारत सरकार
3Official Websiteयहाँ क्लिक करे
4BeneficiaryIndian Labour Citizen
5आवेदन करता आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष
6उद्देश्य असंगठित श्रमिकों का डाटा इकठा करना
7योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2021
e-shram card mobile se kaise banaye 2022

श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं [ महत्वपूर्ण तथ्य ]

e shram card mobile se kaise banaye- श्रम एवं जन कल्याण विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के जितने भी मजदूर वर्ग हैं  इसमें बहुत सारे ऐसे काम करने वाले नागरिक आ जाते हैं जैसे बढ़ई का काम करना खेती का काम करना किसी दूसरे के यहां मजदूरी का काम करना फेरीवाले का काम करना और भी ऐसे बहुत सारे असंगठित कामगारों की श्रेणी में रखा गया है

जिन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए श्रमिक विभाग द्वारा शुरुआत किया गया है इस श्रमिक कार्ड [ e-shramik card ] बनाने के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही आसानी से बना सकते हैं और यदि आपने इस श्रमिक कार्ड [e shram card ]  को किसी ऑनलाइन सेंटर से या खुद बना लिए हैं तो आप इससे होने वाले जितने भी योजनाएं हैं उनका आप लाभ लेने के लिए इस श्रमिक कार्ड [ e shram card ] का उपयोग कर सकते हैं [e shram mobile se kaise banaye]

यह भी पढ़े – सम्बल कार्ड मोबाइल से फ्री में कैसे बनाये

 मोबाइल से फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं [ mobile se free me e shram card kaise banaye ] यह बहुत आसान प्रक्रिया है श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाने का तरीका आपको विस्तार से समझाने की कोशिश करेंगे श्रमिक कार्डe shram card बनाने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज की लिए आधार कार्ड [ adhar card ] होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है और यदि आप [e-shram card ghar baithe kaise banaye ]श्रमिक कार्ड घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक हो जाता है

और यदि आप के मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में लिंक नहीं हुआ है तो सबसे पहले आप अपने आसपास के आधार सेंटर जाकर मोबाइल नंबर आधार से लिंक जरूर करवाएं उसके बाद ही shramik card  बनाने के बारे में सोचें क्योंकि बिना आधार में मोबाइल लिंक केe shram card  घर बैठे मोबाइल से नहीं बन पाएगा क्योंकिe shram card  बनाने के लिए उस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है [e shram card mobile se kaise banaye]

और यदि आप आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराना चाहते हैं हर e shram card online apply  श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें या श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं { e shram card kaise banaye } सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई ऐसा ऑनलाइन सेंटर जाना होगा जो आप की आस पास हो वहां फिंगरप्रिंट के माध्यम से  आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा तो चलिए यहां पर श्रमिक कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज कौन-कौन सी हमें लग सकते हैं वह सबसे पहले नीचे देख लेते हैं उसके बाद मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं उस को विस्तार से समझेंगे [e shram card mobile se kaise banaye]

 श्रमिक कार्ड के लिए दस्तावेज 

no.e shram card apply documents yes/no
1आधार कार्डजरुरी है
2मोबाइल नंबर [  यह मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए]जरुरी है
3बैंक खाता नंबरजरुरी है
4बैंक IFSC CODEजरुरी है
5संबल कार्ड जरुरी नहीं
6नॉमिनी नाम और उसका जन्म तिथिजरुरी है
7एजुकेशन मार्कशीट जरुरी नहीं
8skil certificateजरुरी नहीं
e-shramik card kaise banaye freee me

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं 

e shram card mobile se kaise banaye, ,घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से श्रमिक कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के  क्रोम ब्राउज़र या आप जिस भी किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं उस पर सर्च कीजिए e-shram’gov.in या इस लिंक पर क्लिक करके आप  सीधे आप [e shram card ] श्रमिक कार्ड के पोर्टल पर पहुंच जाएंगे सेल्फ रजिस्ट्रेशन में आपके सामने इस तरह से यह पेज दिखाई दे रहा होगा

e-shram card online kaise banaye

इस पहले ऑप्शन में आधार कार्ड में लिंक हुआ मोबाइल नंबर ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आपके पास हो और वह आधार कार्ड से लिंक हो 

 इसके नीचे कैप्चा कोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसमें आप जो भी वहां पर कैप्चा कोड डालने की भी कहा जा रहा है वह कैप्चा कोड  सही-सही भर गए

 इसके नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे उसके सामने हां या नहीं का दो ऑप्शन ठीक करने के लिए बोला जाएगा जिसमें अधिकतर ही श्रमिक कार्ड {

card } बनाने के लिए या अधिकतर नागरिकों द्वारा  श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन { e-shramik card online apply } करते समय  नहीं वाला ऑप्शन ही भरा जाता है

shramik card kaise banaye 2022 me

क्योंकि उस नहीं शब्द में ही हर कैटेगरी के लोग जो श्रमिक कार्ड के फायदे [ benefit of e-shram card } में पात्रता रखते हैं आते हैं इसलिए आप इन दोनों में नहीं वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें [e shram card mobile se kaise banaye]

 अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमें 12 अंकों का आधार नंबर डालना है जिस व्यक्ति का आप ई श्रमिक कार्ड बनाना चाहते हैं या खुद के लिए श्रमिक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं जैसा कि आपको नीचे इस फॉर्म का स्क्रीनशॉट दिखाई दे रहा होगा

free me e shram card aavedan kaise kare

 दोस्तों आधार कार्ड नंबर श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन  करने के बाद नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे

  • fingerprint – फिंगरप्रिंट [fingerprint ]  ऑप्शन का उपयोग  श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई [ e shram card online apply } करते समय उन लोगों द्वारा किया जाता है जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता या उन ऑनलाइन सेंटर के द्वारा किया जाता है
  • जैसे सीएससी एमपी ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र इससे श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए verification code के बजाय फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस fingerprint biometric device में कैप्चर करके श्रमिक कार्ड [e-shramik card ] बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है अगर आप घर बैठे श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो यह वाला ऑप्शन आपके लिए नहीं है क्योंकि इसके लिए बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत पड़ती है और उस के माध्यम से  e kyc वेरिफिकेशन होता है [e shram card mobile se kaise banaye]
  • iris – यह वाला ऑप्शन भी हमारे काम की नहीं है क्योंकि इस श्रम कार्ड आवेदन करते समय वेरिफिकेशन के रूप में अपने आंखों का  उस आयरिश मशीन द्वारा आधार का वेरिफिकेशन किया जाता है जो अधिकतर आधार सेंटर में ही उपलब्ध रहता है तो यह ऑप्शन भी हमारी काम की नहीं है
  • otp –  इस ओटीपी वाले ऑप्शन में हमें श्रमिक कार्ड  मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन ही माना जाता है क्योंकि इसकी सवा दूसरा ऑप्शन हमारे लिए नहीं हो सकता अगर हमारे पास आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक पहले से ही है तो आप आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

इसके नीचे कैप्चा कोड डालने के लिए बोला जा रहा है इसमें जो भी कैप्चा कोड दिया गया है उसे उसी प्रकार से सही सही फील करें फील करने के बाद नीचे श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन [e shram card self registration]  करने के लिए इनके सभी शर्तें और सेवा को स्वीकार करने के लिए एक कोष्टक में बॉक्स  होगा उसे क्लिक करें 

अब आपकी आधार नंबर में जो भी मोबाइल नंबर लिंक हुआ उसमें 6 अंकों का आधार ओटीपी आएगा जो वहां वेरिफिकेशन करने के लिए डालने के लिए बोला जाएगा तो वहां भी उन 6 अंको का ओटीपी नंबर डाल दें

 ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई [e shram card online apply } वाले इस ऑप्शन में इसके बाद वैलिडेट का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें कुछ देर इंतजार करें उसके बाद आपके सामने दूसरा ऑप्शन ओपन हो जाएगा 

अब आपके सामने आधार से संबंधित जो भी आपका पर्सनल जानकारी होगा खुलकर हा जाएगा जिसमें आपकी फोटो आपके जन्म तिथि आपका पूरा बायोडाटा दिखाई दे रहा होगा इसके नीचे एक राइट साइड में कंटिन्यू का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपकी सामने इस तरह का पेज ओपन दिखाई दे रहा होगा जिसमें अपना पूरा पर्सनल डिटेल्स मांगा जाएगा जो भी आपके  जानकारी होगी और जहां रेड कलर में स्टार का  निशान लगा होगा उन  कॉलम को भरना अनिवार्य हो जाता है जैसा नीचे यहां पर स्टेप बाय स्टेप समझते हैं [e shram card mobile se kaise banaye]

3333333333.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर – इस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ऑटोमेटिक जब आपने आधार लिंक वाले ऑप्शन का जो भी आपने मोबाइल नंबर सबसे पहली फील किए थे वह वाला मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक अपडेट दिखाई दे रहा होगा

इमरजेंसी मोबाइल नंबर –  इस ऑप्शन में अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर उपलब्ध है या आप आधार मोबाइल नंबर लिंक वाली के साथ साथ दूसरा नंबर भी  अपडेट करना चाहते हैं ताकि कभी वह मोबाइल नंबर गुम हो जाने पर  श्रमिक कार्ड [e shram card ] से संबंधित सुविधाओं में कोई परेशानी ना हो इसके लिए  आप अपना दूसरा मोबाइल नंबर डाल सकते हैं  अगर आप दूसरा मोबाइल नंबर नहीं डालना चाहते तो भी कोई दिक्कत नहीं होगा [e shram card mobile se kaise banaye]

ईमेल आईडी –  हालांकि यहां पर ईमेल आईडी को जरूरी नहीं समझा गया है लेकिन ईमेल आईडी इस ऑप्शन पर भरना आने वाले समय में आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि ईमेल आईडी एक ऐसा आईडी है जिसका इस्तेमाल हम किसी भी मोबाइल फोन के लिए उपयोग में ला सकते हैं

उस के माध्यम से अपना  इस श्रमिक कार्ड से जानकारी संबंधित  कारणवश कभी मोबाइल फोन गुम हो जाने से भी ईमेल आईडी के जरिए हम हमारी श्रमिक कार्ड [e-shramik card } को हम अपडेट कर सकते हैं तो अगर आपके पास ईमेल आईडी उपलब्ध है तो इस ऑप्शन पर जरूर डालें  और आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ना चाहते हैं तो ऐसे ही रहने दें  इतना जरूरी नहीं भी है [e shram card mobile se kaise banaye]

मैरिटल स्टेटस –   इस विकल्प में आपको आपके शादी के संबंध में भरना है अगर आपकी शादी हो गई है तो आप मेरिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आपकी शादी नहीं हुई है तो अनमैरिड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे वाले ऑप्शन में बढ़ा सकते हैं

फादर नेम –  इस ऑप्शन में जिस किसी व्यक्ति का आप श्रमिक कार्ड [ e shram card ] बना रहे हैं   यदि वह महिला है तो उसके लिए दो विकल्प आपको दिखाई देगा पहला विकल्प पति का नाम और दूसरा विकल्प पिता का नाम इसमें आपको अगर उस महिला की शादी हो चुकी है तो पति वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है और अभी शादी नहीं हुआ है तो उसके पिता वाले ऑप्शन पर क्लिक  करें  और पुरुष वाले ऑप्शन पर उसके पिता का ही नाम आता है  अब इस ऑप्शन में पति या पिता का नाम फील करके  आगे बढ़े [e shram card mobile se kaise banaye]

सोशल कैटिगरी –  रिसेप्शन में आप जिस भी कैटेगरी से आते हैं जैसे ओबीसी sc-st जनरल इनमें से जो भी आपका कैटेगरी है उस पर क्लिक करें

 ब्लड ग्रुप-  अगर आपको अपना ब्लड ग्रुप की जानकारी है कि हमारा खून किस ब्लड ग्रुप से संबंध रखता है तो उस ब्लड ग्रुप का नाम जरूर क्लिक करें

विकलांगता –  इस ऑप्शन में अगर आप जिस भी व्यक्ति या खुद का आज श्रमिक कार्ड [ e shram card ] आवेदन कर रहे हैं तो यहां पर अगर कोई व्यक्ति विकलांग है या कोई भी ऐसे विकलांगता की श्रेणी में आते हैं तो इस ऑप्शन पर यस कर सकते हैं और यदि इन नहीं आते तो  नहीं वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं [e shram card mobile se kaise banaye]

नॉमिनी की जानकारी भरें 

e shram card mobile se kaise banaye श्रमिक  कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन [ e shram card online apply ] करते समय नॉमिनी की जानकारी भरना अभी आवश्यक हो जाता है यहां संक्षिप्त रूप से श्रमिक कार्ड में नॉमिनी क्यों जरूरी है  इसके बारे  मैं यहां पर संक्षिप्त में विवरण जानना चाहेंगे नॉमिनी एक वह व्यक्ति होता है जो यदि आपको किसी कारणवश भगवान  ना करें ऐसा हो पर हम यहां पर नॉमिनी की बात करने जा रहे हैं

इसलिए यहां पर समझाने के लिए बोलना चाहूंगा यदि आपको किसी कारणवश दुर्घटना हो जाती है या मृत्यु हो जाती है तो जो भी श्रमिक कार्ड योजना के तहत मिलने वाली जो भी राशि होती है इसके अलावा और भी सहायता होती है वह उस व्यक्ति को मिल जाता है जिसका नाम आपने इस नॉमिनी  वाले ऑप्शन पर भरे हैं इसलिए यहां पर याद रखें नॉमिनी के रूप में अधिकतर  अपने पति का या पत्नी का नाम होता है

अपने बच्चों का नाम होता है पिता या माता का नाम होता है इसके अलावा दूसरा विकल्प भाई बहन का भी हो सकता है पर यह वाला ऑप्शन तभी भरा जा सकता है या भरना चाहिए जब आपके बच्चे पत्नी माता पिता विकल्प से बेहतर विकल्प हो नीचे यहां नॉमिनी की जानकारी वाले ऑप्शन में श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन करते समय श्रमिक कार्ड नॉमिनी डीटेल्स का स्क्रीनशॉट दिखाई दे रहा होगा जो नीचे इस प्रकार है

नॉमिनी नाम –  इस ऑप्शन पर जिस किसी व्यक्ति को आप अपना अधिकारी बनाना चाहते हैं उसका नाम यहां पर भरें

 नॉमिनी का जन्म तिथि- नॉमिनी की जन्मतिथि ऑप्शन  मैं  जैसा इसका जन्म तिथि इसकी आधार कार्ड में दिया होगा वैसा ही आप जरूर भरें क्योंकि आने वाले समय में हो सकता है अपडेट वाला ऑप्शन सीमित कर दे और आप सही-सही इसके जन्म तिथि को भरेंगे तो बाद में परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा प्लीज जो भी उस नॉमिनी नाम का जन्मतिथि होगा feel  कर दें

  जैंडर –  इस वाले ऑप्शन में नॉमिनी किस कैटेगरी से आता है अगर वह महिला है तू महिला करने पर उसे तो पुरुष करें या इसके अलावा कुछ और है तो वह वाला ऑप्शन  फील कर दें

श्रमिक कार्ड धारी से रिश्ता –  इस ऑप्शन पर श्रमिक कार्ड जिस किसी व्यक्ति का बन रहा है उस व्यक्ति से इस नॉमिनी वाले व्यक्ति का क्या संबंध है वह भरना है इसमें बहुत सारे ऑप्शन  दिखाई दे रहे हैं उस ऑप्शन पर आप क्लिक करें और फील कर दें

 नॉमिनी का पता –  इस ऑप्शन पर नॉमिनी जिस किसी भी स्थान पर निवास कर रहा है वह जगह का नाम आधार कार्ड की एड्रेस के हिसाब से फील कर दें 

यह सब जानकारी बनने के बाद नीचे राइट साइड में सेव एंड कंटिन्यू का ऑप्शन दिया होगा उस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे वाले पेज पर चले जाएं [ free me e shram card kaise banaye]

पर्सनल इंफॉर्मेशन 

e shram card mobile se kaise banaye- श्रमिक कार्ड ऑनलाइन मोबाइल [e shram card online mobile] से करते समय यह वाला ऑप्शन में आपके  एड्रेस से संबंधित पूरी जानकारी यहां पर भरने को बोला जाएगा जो आपको इस श्रमिक कार्ड पर्सनल इंफॉर्मेशन  वाले इस स्क्रीन शॉट पर दिखाई दे रहा होगा जो इस प्रकार है

44444

अगर आप शहर से संबंध रखते हैं तो आप अर्बन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और यदि आप किसी गांव से संबंध रखते हैं उस गांव में रहते हैं तो उस गांव वाले ऑप्शन में rural का ऑप्शन क्लिक करके आगे चले जाएं

इसके बाद नीचे मकान नंबर या फ्लैट नंबर वाले ऑप्शन पर आप अपने मकान नंबर दर्ज करें या किसी शहर पर रहते हैं या फ्लैट में रहते हैं या गांव में रहते हैं तो जो भी आपका मकान से संबंध नंबर है वह अंक दर्ज कर दें और कुछ भी नहीं पता तो ऐसे ही कुछ भी एक्स वाई जेड अंक जरूर अपडेट करें क्योंकि बिना मकान नंबर की प्रोसेस नीचे कंटिन्यू नहीं हो पाएगा

 इसके बाद नीचे गांव पोस्ट  किस राज्य से संबंध रखते हैं किस राज्य का मूल निवासी है वह भरें जो भी डिटेल से यहां पर भरने को बोला जा रहा है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे और आप जहां से भी  बिलॉन्ग करते  हैं उस स्थान का नाम फील करें इन सब कुछ भरने के बाद जो भी आपकी एरिया का पिन कोड होगा वह वाला ऑप्शन भी आपको दिखाई दे रहा होगा उसमें भी आप अपने एरिया का पिन कोड नंबर फील करें  [e shram card mobile se kaise banaye]

श्रमिक कार्ड धारक का स्थाई पता 

श्रमिक कार्ड आवेदन करते समय यह वाले ऑप्शन में आपका जो भी परमानेंट एड्रेस होगा वह वाला एड्रेस  भरें और यदि जहां आप वर्तमान में रह रहे हैं वहां का एड्रेस और आपका स्थाई जहां का आप निवासी हैं वहां का एड्रेस सामान है तो इस एड्रेस को आप दोनों में एक जैसा लिख दें 

यह सब भर कर नीचे सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें अब आपके सामने इस तरह का दूसरा पेज ओपन हो जाएगा

 इस ऑप्शन पर आपका एजुकेशन क्वालीफिकेशन मांगा जाएगा यानी आप कहां तक पढ़े हैं या नहीं पड़े हैं इस संबंध में पूछा जाएगा  जो भी आपने स्कूली शिक्षा प्राप्त की है वह सही-सही जानकारी भर सकते हैं इसके अलावा यदि आप  पढ़ाई नहीं किए हैं निरक्षर हैं  तो आप निरक्षर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

 नीचे इस ऑप्शन में आपको  आपके इनकम के संबंध में कुछ ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें पूछा जाएगा कि आप वर्तमान में आप की कितनी कमाई हो जाती है यह होती है इसमें 5 से 6 से ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे दोस्तों यह वाला ऑप्शन बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है

क्योंकि हर कुछ योजनाएं उनके बेरोजगारी पर ही निर्भर करती है और यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार है तो उसका इनकम कैसे होगा लेकिन इस फैक्टर को यहां पर जोड़ना कुछ और विकल्प हो सकते थे लेकिन उस विकल्प को यहां पर अभी दर्शाया नहीं गया है हो सकता है आने वाले समय में दर्शाया जाए जैसे इनकम दर्शाने के लिए कुछ नीचे इस प्रकार उसका नंबर बताए गए हैं [e shram card mobile se kaise banaye]

 10,000 से कम महीना

 10,000 से ₹30000 महीना

 30000 से ₹50000 महीना

 50000 से ₹100000 महीना

 इस प्रकार की ऑप्शन आपको दिखाई दे रहे होंगे जिसमें हर किसी का जवाब होगा 10000 से कम ही कम आते हैं या नहीं इसके नीचे वाला ऑप्शन नहीं दिया गया है इसलिए आपको 10000 से कम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यह जानकारी भरकर जो भी बीच में आपको ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे उन सभी ऑप्शन पर कुछ ना लिखें और नीचे  एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे पेज पर चले जाएं [e shram card mobile se kaise banaye]

मुख्य काम और अनुभव 

shramik card mobile se kaise banaye- श्रमिक कार्ड आवेदन करते समय इस ऑप्शन पर कुछ ऐसी महत्वपूर्ण ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें कुछ ऑप्शन को भरना अनिवार्य कर दिया है इनमें आपको अपने काम के संबंध में कुछ जानकारी भरना है  जो काम वर्तमान में आप कर रहे हैं आपको किन कामों का अधिक अनुभव है जो निश्चय इस प्रकार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन  इस स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहे होंगे

55555

primary occupations -इस प्राइमरी वाले ऑप्शंस में आपको आप जिस काम को कर रहे हैं उस काम के बारे में जानकारी दे देना होगा और उस कार्य को आप कितने वर्षों से कर रहे हैं  और आपका उस कार में कितने दिन से अनुभव रहा है किस तरीके से आप इस कार्य को कर सकते हैं इन चीजों की वजह से आपको यह वाला ऑप्शन भरने के लिए बोला जा रहा है बनने के लिए आपको यहां पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे

तो आपको कुछ भी ऑप्शन नजर नहीं आएंगे इसलिए यहां पर हम आप को समझाने के लिए बताना चाहेंगे जैसे कोई भी चीज का आपको अनुभव है यह आप कृषि के क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको उस कोष्टक में क्लिक करके अंग्रेजी के कुछ अक्षर फील करना है जैसे  कृषि का काम कर रहे हैं तो उसके लिए lab  यह तीन अक्षर लिखें इससे संबंधित आपको बहुत सारे जल्ट दिखेंगे

और उसमें आप लीवर एंड एग्रीकल्चर वाला ऑप्शन क्लिक कर सकते हैं यदि आप ड्राइवर हैं तो यहां पर dri  यह तीन अक्षर लिखे आपको ड्राइवर वाले ऑप्शन ऑटोमेटिक दिखने लगेंगे या नहीं जो भी कार्य आप कर रहे हैं उनके नाम से जो भी अक्षर के पहले तीन अक्षर होंगे वह यहां पर डालें आपको ऑटोमेटिक वह वाला ऑप्शन दिखाई देने लगेगा [e shram card mobile se kaise banaye]

occupations in years- इस वाले ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको आप की आधार में जन्मतिथि के आधार पर यहां पर वर्ष उपलब्ध दिखाई देंगे जैसे आप  50 या 55 के नागरिक हैं तो आपको  अनुभव का जो विकल्प होगा  1 से लेकर 25 या 30 वर्ष में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं यदि आप कम उम्र के हैं तो कम उम्र वाला यानी एक से 10 वर्ष 1 से 20 वर्ष जो भी आपने कामों को करने में टाइम बिताई है उनका जितना भी समय है वह समय वर्षों में यहां पर अपने हिसाब से भर देना है

secondary occupations – यदि पहले ऑप्शन से आपके पास दूसरा अनुभव का विकल्प है और उस अनुभव के साथ साथ जिस काम को आप पार्ट टाइम के हिसाब से या कुछ करने के हिसाब से सीखा होगा इसमें एक्स वाई जेड कुछ भी कार्य हो सकता है तो वह वाला ऑप्शन पर यहां पर आप क्लिक करके भर सकते हैं

occupations certificate – जिस काम को आप ने किया है उस काम के साथ-साथ अगर उसका सर्टिफिकेट आपके पास उपलब्ध है जैसे मान लो कि आप कृषि क्षेत्र में कहीं से ट्रेनिंग ली है कृषि करने का तो उसका सर्टिफिकेट हुआ तो वह अपलोड कर सकते हैं या यदि आपने कंप्यूटर कोर्स की है और उसका सर्टिफिकेट होगा तो वह वाला सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जो अपने हिसाब से आप उनको सिलेक्ट करके सर्टिफिकेट  अपलोड कर सकते हैं  जरूरी नहीं है कि यह सर्टिफिकेट वाला ऑप्शन पर सर्टिफिकेट  अपलोड करें [e shram card mobile se kaise banaye]

दोस्तों नीचे आरपीएससी अपने स्किल्स के बारे में कुछ ऑप्शन भरने के लिए कोष्टक दिए गए हैं अगर आप  इन विकल्पों को भरना चाहते हैं तो अब भर सकते हैं यदि आप में वह इसके मौजूद है और इन्हें ऐसे ही छोड़ना चाहते हैं तो जरूरी नहीं है वरना ऐसे ही छोड़ दें और  सेव एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं अब आपके पास बैंक से संबंधित पूरी डिटेल्स भरने के लिए बोली जाएगी

 श्रमिक कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स 

e shram card mobile se kaise banaye- श्रमिक कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स वाले इस ऑप्शन में आपको अपने बैंक अकाउंट से के पूरा डिटेल्स यहां पर भरने को बोला जा रहा है जैसा कि श्रमिक कार्ड में बहुत सारी ऐसी योजनाएं चल रही हैं और धीरे-धीरे बहुत सारे योजनाएं जोड़ी जाएंगे जो सीधे तौर पर आपको लाभ आपके बैंक खाते  मैं उन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इन सभी के लिए हर किसी का बैंक डिटेल्स मांगा जा रहा है जो नीचे आपको स्क्रीनशॉट में इस प्रकार ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे

6666666

बैंक खाता नंबर-  जिस भी किसी बैंक में आपका खाता चल रहा है उस बैंक का  खाता नंबर इस ऑप्शन पर भरें

 confirm bank account number कन्फ़र्म बैंक खाता नंबर –  इस ऑप्शन पर दोबारा से वही खाता नंबर भरे हैं जो आपने पहले वाले ऑप्शन पर भरा है यह कंफर्म करने के लिए यहां पर भरने के लिए बोला जा रहा है क्योंकि कभी-कभी पहले वाले ऑप्शन में गलत खाता नंबर ऐड कर दिए तो दूसरे वाले खाते में जैसे हम वह खाता नंबर फील्ड करेंगे तो हम उन गलतियों को सुधार सकें इसके लिए कंफर्म किया जाता है [e shram card mobile se kaise banaye]

ACCOUNT HOLDER [खाता धारक का नाम] –  यहां पर हम जिस किसी  व्यक्ति का [E-SHRAM CARD] श्रमिक कार्ड बना रहे हैं उस व्यक्ति का ऊपर हमने खाता नंबर अपलोड किया उसके बाद इस वाले ऑप्शन में उसका वह नाम यहां पर अपलोड करना है जो नाम से उस बैंक में खाता खुला हुआ है कृपया कर इन बातों को आप जरूर गौर करें पासबुक में जो भी नाम दिया होगा

वह नाम ही यहां पर भरे चाहे वह आधार कार्ड से मैच नहीं भी करता है तो भी चलेगा इससे आने वाले समय में जब आप योजनाओं का लाभ ले रहे होंगे उस समय काम आएगा क्योंकि अगर आपके खाता नंबर और इस वाले ऑप्शन में मिस मैच होता है तो आपको मिलने वाली जो भी योजनाएं रहेंगे उनमें इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

BANK IFSC CODE बैंक आईएफएससी कोड – बैंक आईएफएससी कोड यहां पर डालने के लिए सबसे पहले अपने पास बुक में देखें उसमें आईएफसी कोड लिखा होता है वही आईएफसी कोड देखकर अपलोड करें  यहां पर अपलोड करने के बाद उसके सामने ही सर्च का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर जरूर क्लिक करें इससे बैंक जिस भी एरिया में मौजूद है वहां का लोकेशन बता देगा कि किस गांव में वह बैंक स्थित है तो आप समझ जाएंगे और नीचे के जितने भी ऑप्शंस हैं वह आटोमेटिक  भरा जाएंगे [e shram card mobile se kaise banaye]

 यह सब करने के बाद  सेव एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर  क्लिक करें अब आपके सामने आपने जितने भी डिटेल्स भरी हुई है वह पूरी डिटेल्स आपके आधार कार्ड में जो भी फोटो लगा है उस फोटो के साथ दिखाई दे रहा होगा 

दोस्तों यहां पर एक बार अच्छी तरह से इन भरे हुए शब्दों को देख लें समझ ले कहीं हमने गलत तो नहीं लिख दिया यहां पर आपका नाम आपके पिता पति आपका डिटेल्स आपका एजुकेशन आपका अनुभव जितने भी जानकारी हैं दिखाई दे रहे होंगे

 अगर आपको लगता है कि कुछ जानकारियां हमने गलत भर दी है तो एडिट  कभी यहां पर ऑप्शन दिया हुआ है उन चीजों को श्रमिक कार्ड बनने से पहले ही सुधार सकते हैं और बनने के बाद भी सुधार सकते हैं लेकिन यहां पर हमको दिख रहा है तो सुधारने के लिए एडिट वाले ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करेंगे और वही वाला ऑप्शन  क्लिक करें जिस एड्रेस पता नाम को अब सुधारना चाहते हैं [e shram card mobile se kaise banaye]

 यह सारी चीजें देखकर आप नीचे एक सबमिट का ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा होगा  सबमिट करने के लिए समय के ऊपर ही एक  कोष्टक वाला निशान दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको क्लिक कर के नियम एवं शर्तें मानकर सबमिट करें

 सबमिट जैसे ही करेंगे आपके सामने आपका यूएएन श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा एस यू एन ए कार्ड में आपका फोटो आपका नाम आपका पति या पिता का नाम इसके साथ साथ यू एन ओ 12 अंकों का नंबर दिखाई दे रहा होगा इसे आप  श्रमिक कार्ड डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके  श्रमिक कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

और उसका एक छोटा सा कार्ड बनाने के लिए आप किसी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर बनवा सकते हैं तो श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सिर्फ कार्ड बनाने का तरीका यह सभी चीजें यहां पर हम डिटेल से जानने की कोशिश की है  उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी से  मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं बिना पैसा  के श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें [e shram card mobile se kaise banaye]

इन सभी  सवालों का जवाब जरूर मिला होगा इनके साथ कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं जो हर किसी में कुछ कॉमन है जाते हैं जिन सवालों को हम नीचे बताने की कोशिश की गई है और इसके बावजूद भी [e-shram card mobile se kaise banaye] श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं ,e shram card kaise banaye, सवाल उत्पन्न हो रहे होंगे तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द  देंगे

1 thought on “ई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं फ्री में e shram card mobile se kaise banaye 2022”

Leave a Comment