एमपी ऑनलाइन से मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाये | mponline se niwas praman patra kaise banaye 2022

mponline se niwas praman patra kaise banaye -मध्य प्रदेश सरकार का पोर्टल एमपी ऑनलाइन जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को बहुत सारी सुविधाएं को आसान बनाने के लिए शुभारंभ किया गया है एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बहुत सारे ऐसे बेरोजगार युवाओं को एमपी ऑनलाइन पोर्टल यूजर आईडी लेकर एक रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं एमपी ऑनलाइन में सरकार द्वारा बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन आवेदन जिनमें सभी कॉलेजों स्कूलों एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान बना देता है जिससे कोई भी नागरिक अपने ही आसपास के क्षेत्र में आसानी से इन सभी कार्यों को  बिना कोई परेशानी के  करा सकता है

  मध्य प्रदेश  सरकार का एमपी ऑनलाइन पोर्टल से मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन करना भी एक ऑप्शन दिया गया है जिसमें एमपी ऑनलाइन kiosk  संचालक  स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र नागरिकों के लिए आसानी से बना सकते हैं

 दोस्तों यदि आप एमपी ऑनलाइन kiosk संचालक  है  और एमपी ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं एमपी ऑनलाइन से मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का तरीका प्रक्रिया  किस तरीके से रहती है सोच रहे हैं एमपी ऑनलाइन किओस्क आईडी से संबंधित कार्य आने वाले समय में करना चाहते हैं और उसके लिए  ऑनलाइन work सीखना चाहते हैं  तो आपके लिए इस paisakam.in में बहुत सारे ऐसे आर्टिकल्स मिल जाएंगे की सहायता से आपको सीखने  में ना कोई भी परेशानी नहीं होगी

एमपी ऑनलाइन से मूल निवासी प्रमाण पत्र

दोस्तों mulnivasi certificate बनाने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले कुछ चीजों को यहां पर स्पष्ट कर देना चाहते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में या इस तरह की जानकारियां लेने जरूरी नहीं है

कि वह एमपी कियोस्क संचालक ही हो हो सकता है वह आने वाले समय में एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर लेने के बारे में सोच रहा हूं कॉमन सर्विस सेंटर लेने के बारे में सोच रहा hai या इन सभी प्रकार की जानकारियों को सीखने के लिए इच्छुक हो इन सभी को ध्यान में रखते हुए यहां पर जानकारियां प्राप्त कराई जा रही है

 मध्य प्रदेश aay प्रमाण पत्र एमपी ऑनलाइन से बनाने से पहले आपके पास जैसा कि आप एमपी ऑनलाइन किओस्क आईडी लेते समय मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता के तहत सरकार के साथ जरूरी शर्तें एक्सेप्ट किया जाता है

इसमें  एमपी ऑनलाइन संचालन के लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता होती है जो एक पेन ड्राइव की तरह दिखाई देती है जिसकी सहायता से हम dsd file  बनाकर  दस्तावेजों को आवेदन करते समय अपलोड करते हैं

 एमपी ऑनलाइन से आय प्रमाण पत्र बनाने की इस प्रक्रिया में भी आवेदन करते समय उन दस्तावेजों को इमेज कंप्रेसर के माध्यम से मर्ज करके उन्हें digital signature  कर dsd file  बनाया जाता है

mulnivasi praman patra documents 

एमपी ऑनलाइन पोर्टल से  स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ  चुनिंदा दस्तावेज की जरूरत पड़ती है  जो नीचे इस प्रकार दिए गए हैं

  •  आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  •  आवेदन कर्ता का समग्र आईडी नंबर
  •  आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर
  •  आवेदनकर्ता द्वारा  घोषणा पत्र जिसमें आवेदन कर्ता की सभी जानकारियां दिया गया
  •  आवेदनकर्ता करता पासपोर्ट साइज फोटो 

 यह भी देखें

इन सभी दस्तावेजों को स्कैन करके एवं इमेज कंप्रेसर के मदद से डिजिटल सिग्नेचर बनाकर dsd file  के रूप में  एमपी ऑनलाइन  पोर्टल के मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया के ऑप्शन में अपलोड करना होता है

mp मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं 

दोस्तों मध्य प्रदेश राज्य का एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का तरीका क्या है  स्थाई निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इसकी पूरी प्रक्रिया को यहां पर विस्तार से समझेंगे यदि आप एमपी ऑनलाइन  संचालक हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है और एमपी ऑनलाइन संचालक आप नहीं भी हैं फिर भी आप अपने जानकारी के लिए की एमपी ऑनलाइन पोर्टल्स स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं आसानी से  सीख सकते हैं 

mool niwasi praman patra apply step1

  • एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल से मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन पोर्टल का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • सबसे पहले आप अपने एमपी ऑनलाइन यूजर आईडी से लॉगिन करें
  • लोगिन करने के आपके सामने एक तरह से इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा
mponline se niwas praman patra kaise banaye
  • जिसमें कियोस्क सेवाएं दिखाई दे रहे होंगे
  • इस पेज में छठवें नंबर पर mp edistrict ऑप्शन से दिखाई दे रहा होगा इसमें सबसे पहले क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने MP edistrict सिंगल ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा
  •  ऑप्शन पर फिर से दोबारा क्लिक करें 

mool niwasi praman patra apply step

 एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल किस ऑप्शन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे

जैसा कि आप सब लोगों को यहां पर आसानी से समझाने के लिए नीचे स्क्रीन शॉट लगा रखा हूं जिससे आपको समझने में आसानीी हो

mponline se niwas praman patra kaise banaye

दोस्तों इसमें mp edistrict सेवाएं दिखाई दे रहे हैं इसमें ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप और भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन हमें यहां एमपी ऑनलाइन किओस्क आईडी से स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं यह विस्तार से सीखना है इसलिए स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सामान्य प्रशासन वाले पहले ही ऑप्शन पर क्लिक करना है

mponline se niwas praman patra kaise banaye

क्लिक करने के बाद सामान प्रशासन का डैशबोर्ड दिखाई दे रहा होगा

दोस्तों एमपी ऑनलाइन  पोर्टल के सामान्य प्रशासन वाले – बोर्ड में आपको दो सेवाएं दिखाई दे रहे होंगे

1 – कानूनी बाध्यता के कारण स्थाई निवासी प्रमाण पत्र जारी करना

2- कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र जारी करना

यहां हमें मध्य प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन करना है इसलिए हमें मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

जैसे ही हमेशा ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 3 ऑप्शंस ओपन हो जाएंगे

1 आवेदन पंजीयन करें – मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए इसी ऑप्शंस के माध्यम से हमें मूल निवासी प्रमाण पत्र पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करना है

2  अधूरा/आवेदन पूर्ण करें – दोस्तों मूल निवास प्रमाण पत्र के इस ऑप्शन पर यदि हम आवेदन करते समय किसी कारणवश हमारा मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन अधूरा रह जाता है ऐसी स्थिति में उस स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए हमें इस ऑप्शन पर क्लिक करना होता है फिर जहां से आवेदन अधूरा रहता है वहां से हमें आगे की प्रोसेस बढ़ाना होता है

3 रसीद/ प्रमाण पत्र प्रिंट करें – दोस्तों इस ऑप्शन पर आप जब मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन कंप्लीट हो जाएगा और आप मूल निवासी प्रमाण पत्र का पावती निकालना चाहते हैं तो का उपयोग करके प्रिंट पावती कर सकते हैं

mponline se niwas praman patra kaise banaye

आप जैसे ही हम मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंजीयन करें ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो हमारे सामने एक एमपी ऑनलाइन रिफरेंस नंबर ( MP online reference number) को हमें नोट कर लेना है दोस्तों नोट हमें इसलिए करना है क्योंकि जैसा कि कभी आवेदन करते समय कोई प्रॉब्लम आ जाता है तो इसी रिफरेंस नंबर के माध्यम से अधूरा पंजीयन को कंप्लीट कर सकते हैं

MP online reference number नोट करके ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है

mool niwasi praman patra apply step3

एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल के मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया यहां से यहां से शुरू हो जाती है

जैसा कि यहां पर आवेदन पत्र का पंजीकरण करने को बोला जा रहा है जो आपको नीचे इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा

mponline se niwas praman patra kaise banaye
  • दोस्तों मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन की व्यक्तिगत जानकारी यहां पर हमें भरना होता है
  • पहले ऑप्शंस पर आवेदन कर्ता का नाम भर है आवेदन कर्ता के पिताजी का नाम भरें
  • आवेदन कर्ता पुरुष है या स्त्री चुने
  • स्थाई मूलनिवासी आवेदन करता यदि शिक्षित है तो हां वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अशिक्षित है तो नहीं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसका व्यवसाय क्या है क्या आवेदन कर्ता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है चुने
  • आवेदन कर्ता का समग्र आईडी नंबर फील करें
  • आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर भरें
  • आवेदन कर्ता का आधार नंबर भरें और यहां पर ध्यान रखें आवेदक एवं हितग्राही का आधार क्रमांक समान होना चाहिए
  • नीचे आवेदन कर्ता का मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया में और जितनी भी जानकारी मांगी जा रही है वह जानकारी यहां पर जरूर भरें

mp mool niwasi praman patra apply step 4

एमपी ऑनलाइन के मूल निवासी प्रमाण पत्र की इस प्रक्रिया में आवेदन भरने के बाद नीचे जैसे ही प्रोसेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो जो भी आपने अपना आवेदन कर्ता का डिटेल्स भरे होंगे वह सारी डिटेल्स आपके सामने दिखाई देगी जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में आपको दिखाई दे रहा होगा

mponline se niwas praman patra kaise banaye

  दोस्तों एमपी ऑनलाइन पोर्टल के मूल निवासी प्रमाण पत्र डीटेल्स के नीचे वह सारे ऐसे ऑप्शंस दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आपको एक्स्ट्रा जानकारी भरने की जरूरत होती है जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दे रखा है

mponline se niwas praman patra kaise banaye
  •  और सच में दिखाई दे रहा है  यदि विवाह हो गया है तो यहां पर पत्नी का विवरण  का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपके पत्नी का नाम या पति का नाम भरने के लिए बोला जा रहा है

 जैसा आप आवेदन कर्ता की घोषणा पत्र में पत्नी से संबंधित जानकारी भरे होंगे वह वाला जानकारी यहां पर भर है उसका नाम क्या है लगभग औसत उम्र क्या है

 उसके जस्ट नीचे सातवें नंबर पर स्थानीय निवासी की पात्रता किस मापदंड को पूरी करता है इसके सामने कुछ ऑप्शन  सिलेक्ट करने के लिए बोला जा रहा है

यह भी पढ़ें

  •  इसमें आप मध्य प्रदेश के मूल निवास के रूप में किन शर्तों को पूरा करते हैं यानी आवेदक किन शब्दों को पूरा करता है वह जानकारी भरें
  •  दोस्तों मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकतर आवेदक मध्यप्रदेश में कम से कम 15 वर्ष से निरंतर निवासरत हो वाला ऑप्शन ही सिलेक्ट किया जाता है यदि आप एक आम नागरिक मध्यप्रदेश में निवास करते हैं 
  • यदि आप मध्यप्रदेश में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में निवासरत है आप किसी भी विभाग में कार्यरत हैं तो उसके अनुरूप यहां पर आपको विकल्प चुनना होगा
  •  यदि आप एक भूतपूर्व सैनिक हैं और मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए आप का विकल्प आपकी अनुरूप होना चाहिए जैसा कि वहां पर बहुत सारे ऑप्शंस का विकल्प दिया हुआ है तो आप जिस कैटेगरी के हिसाब से पात्रता रखते हैं उस हिसाब से इन चीजों को भरें
  •  आप आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो jpg  साइज में अपलोड करना होता है वह अपलोड करें
  •  आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कम से कम 5kb  एवं अधिकतम 14 kb  से अधिक नहीं होना चाहिए इन बातों का ध्यान रखें यदि इन ऑप्शन से कम या ज्यादा होता है तो आपका मूलनिवासी आवेदन आगे प्रोसेस नहीं हो पाएगा
  •  यह सब जानकारी फील करके save & proceed to next page वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने दूसरा विकल्प ओपन हो जाएगा

mp mool niwas praman patra apply step5

दोस्तों एमपी किओस्क पोर्टल की मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया में इस ऑप्शन पर यदि आप विवाहित हैं और आपके बच्चे हैं तो उन सभी बच्चों के नाम और उम्र यहां पर भरना होता है जैसे आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे ही रहा होगा

mponline se niwas praman patra kaise banaye
  • बच्चों के नाम यहां पर जोड़ने के लिए सबसे पहले ऐड न्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  आवेदन कर्ता  के बच्चे का नाम जो भी है वह नाम फील करें
  •  आवेदन करते से उस बच्चे का संबंध क्या है वह संबंध जोड़ें
  •  उस बच्चे का आयु कितना है कितने वर्ष का है कितने माह का है यह सारी चीजें जानकारी भरें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  उस बच्चे की सारी जानकारी एक कोष्टक में भरकर दिखाई देने लगेगा यदि आप उस बच्चे की जानकारी गलत भर दिए हैं और उसे एडिट करना चाहते हैं या डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए ऑप्शन दिया गया है वहां से आप एडिट कर सकते हैं जैसा कि आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे ही रहा होगा
  •  यदि आप  एक से ज्यादा  बच्चों का नाम जोड़ना चाहते हैं तो फिर से ऐड न्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी जानकारी वहां मांगी जाएगी वह सारी जानकारी जोड़ दें
  •  यह सब जोड़ने के बाद proceed to next page  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और दूसरे पेज पर चले जाएं

mp mool niwas praman patra apply step6

दोस्तों इस ऑप्शंस पर आपको आवेदन कर्ता की डिटेल्स दिखाई दे रहा होगा इसमें मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन क्रमांक के साथ-साथ आवेदन कर्ता का नाम आवेदन कर्ता का पिता जी का नाम उसका पता सभी जानकारियां दिखाई दे रही होगी

mponline se niwas praman patra kaise banaye

 यदि आप मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन को एडिट करना चाहते हैं तो आवेदन को एडिट करने के लिए यहां क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी आपने गलत जानकारियां भरी हुई है उसे सुधारने का काम कर सकते हैं

 उसके जस्ट नीचे choose file  का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें dsd file  अपलोड करने के लिए बोला जा रहा है जैसा कि हमने इमेज कंप्रेसर के माध्यम से डिजिटल सिग्नेचर कर dsd file kaise banate hai  यह सारी जानकारी डिटेल में दिया हुआ है

mponline se niwas praman patra kaise banaye
  • जैसा कि हमने  स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए पहले से ही दस्तावेज को मर्ज करके और उसे इमेज कंप्रेशर के माध्यम से डिजिटल  सिग्नेचर करके dsd file  बना लिए हैं जैसा कि आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा होगा
  •  आप जहां भी इस प्रकार का फाइल बनाए होंगे उस फोल्डर को ओपन करें ओपन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  •  दोस्तों यहां पर याद रहे  जब भी हम डिजिटल सिग्नेचर करके dsd file  बनाते हैं तो इसका साइज पर जरूर ध्यान करें क्योंकि dsd file  का साइज 1mb  से अधिक नहीं होना चाहिए भले ही इससे कम हो जाए
  • dsd  फाइल को 1MB से कम बनाने के लिए उन दस्तावेजों को कम केबी में अपलोड करें इसके बावजूद भी अधिक केबी का अपलोड हो रहा है तो इसके लिए आप इमेज कंप्रेशर में इमेज को कंप्रेस कर सकते हैं इससे उस दस्तावेज का साइज कम हो जाएगा
  •  जैसे ही आप उस dsd  फाइल को अपलोड करेंगे तो कुछ देर इंतजार करें कुछ देर इंतजार करने के बाद वह फाइल अपलोड हो जाएगा और इस प्रकार का नीचे स्क्रीनशॉट दिया हुआ है  दिखाई देगा
mponline se niwas praman patra kaise banaye

 दोस्तों आगे का प्रोसेस बढ़ाने के लिए यहां पर make payment  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

mp mool niwas praman patra apply step7

इस ऑप्शन पर आपको दिखाई दे रहा होगा कि स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन की इस प्रक्रिया में एमपी ऑनलाइन पोर्टल द्वारा जो भी चार्जेस लिया जाता है उसका पूरा डिटेल्स दिखाई देगा

mponline se niwas praman patra kaise banaye
  •  जिसमें एमपी ऑनलाइन पोर्टल mponline charges 25rs चार्ज दिखाई दे रहा होगा
  • degs fees के रूप में ₹5 चार्जर्स भरना पड़ता है टोटल मिलाकर मूल निवासी प्रमाण पत्र एमपी किओस्क पोर्टल से ₹30 चार्जर्स के रूप में लिया जाता है
  •  यह सब जानकारी पढ़कर proceed to payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  अब आपकी एमपी ऑनलाइन किओस्क पोर्टल का पेमेंट गेटवे ओपन हो जाएगा
mponline se niwas praman patra kaise banaye

 जिसमें मूल निवासी प्रमाण पत्र का  चार्जेस  पेमेंट करने के लिए आपके एमपी ऑनलाइन यूजर आईडी एवं पासवर्ड मांगा जाएगा

 आप अपना एमपी ऑनलाइन का यूजर आईडी भरें एवं पासवर्ड एंटर करके कंफर्म पासवर्ड पर क्लिक कर दें  कुछ देर इंतजार करें

 अब आपका स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस सक्सेसफुली हो जाएगा उसके बाद आपको नीचे इस प्रकार से दिखाई दे रहा होगा

 जिसमें आपका application status successfully against reference number नंबर के साथ कंप्लीट हो जाएगा और आवेदन कर्ता के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मूल निवासी प्रमाण पत्र बनने का जाएगा जिसमें उसकी सारी जानकारियां एक आवेदन क्रमांक के रूप में चेक कर सकते हैं

 तो दोस्तों एमपी ऑनलाइन से मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं,[mponline se niwas praman patra kaise banaye] स्थाई मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का तरीका क्या है, यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में हम विस्तार के साथ बताने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी हेल्प हुई होगी कमेंट करके आप मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इसकी प्रतिक्रिया जरूर दें

 यदि इस आर्टिकल में यह सब जानकारी देने के बाद भी आपके मन में कुछ भी सवाल होंगे तो उन सवालों को कमेंट के माध्यम से आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं हम से पूछ सकते हैं हम उन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे और आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे

 अपना शुभ समय हमारे इस वेबसाइट पर देने के लिए आप सभी लोगों का हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं आप हमारे इस वेबसाइट में ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमेशा आते रहे हम आपको ऐसे नई नई जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे धन्यवाद 

Leave a Comment