मोबाइल से जमीन का खसरा कैसे निकाले  | jamin ka khasra kaise nikale 2022

ऑनलाइन जमीन का खसरा कैसे निकाले,jamin ka khasra kaise nikale, जमीन का खसरा निकालने का तरीका, अपने जमीन का खसरा कैसे देखें, मोबाइल से जमीन का खसरा कैसे चेक करें ,खसरा खतौनी कैसे निकाले, जमीन का खसरा खतौनी निकालने का तरीका, जमीन का खसरा कैसे निकाले, जमीन का खसरा खतौनी निकालने का तरीका डिटेल से इस आर्टिकल में बताया गया है, यहां हम जानेंगे की अपने जमीन का खसरा या किसी प्लाट का खसरा रकबा फ्री में अपने मोबाइल फोन से कैसे निकाल सकते हैं

 यदि आप किसी जमीन या प्लॉट के मालिक हैं तो आपको खसरा खतौनी के महत्व किस प्रकार से रहता है थोड़ा बहुत है जानकारी जरूर होगा जैसा कि किसी जमीन प्लाट का खसरा खतौनी का बहुत सारे ऐसे कार्यों में आवश्यक होता है इसमें सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य शामिल हो सकते हैं

जैसे हम किसी बैंक से कृषि कार्य या किसी भी प्रकार की लोन से संबंधित कार्यों के लिए भी खसरा खतौनी का एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में मांगा जाता है इसके अलावा अपने जमीन का खसरा का उपयोग क्रेडिट कार्ड बनवाने में या यदि आप अपने फसलों का फसल बीमा कराते हैं या अपने फसलों को बेचने के लिए फसलों का पंजीयन कराते हैं इसके लिए भी खसरा खतौनी का आवश्यक दस्तावेज के रूप में मांगा जाता है

और भी ऐसे बहुत सारे कार्य होते हैं जिसमें अपने जमीन से संबंधित जितने भी दस्तावेज होते हैं उनमें से कोई ना कोई दस्तावेज का हमें जरूरत पड़ जाता है इन सभी के लिए खसरा निकलवाने में पहले क्या होता था कि हमें अपने क्षेत्र के तहसील ब्लाक या अपने गांव पंचायत हो या शहर हो उस क्षेत्र के पटवारी या किसी और अधिकारी से हमें उनके कार्यालय जाना होता था

उसके लिए आवेदन देना पड़ता था फिर जाकर कहीं हमें दो से तीन चार दिनों में खसरा हमें उपलब्ध होता था इसके लिए समय के साथ-साथ पैसे कभी खर्च अधिक करना पड़ता था जिन वजह से हमें मुश्किलें भी आती थी इन सभी को आसान बनाने के लिए शासन द्वारा ऑनलाइन कर दिया है

जिससे हमें किसी की जमीन हो या प्लाट हो उनसे संबंधित कार्यों के लिए हम  आसानी से कम समय में घर बैठे अपने जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं हम अपने जमीन का खसरा ऑनलाइन निकाल सकते हैं आप भी ऐसे बहुत सारे कार्य होते हैं इसके साथ साथ हमें सरकारी कुछ ऐसे कार्य होते हैं

जिसमें डिजिटल खसरा की जरूरत पड़ती है इन सभी को हम आसानी से इनकी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से नक्शा खसरा प्राप्त कर सकते हैं

 तो चलिए आज के इस ब्लॉग में अपने मोबाइल से जमीन का खसरा कैसे निकाले, मोबाइल से खसरा निकालने का तरीका क्या है, विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं 

जमीन का खसरा नंबर क्या होता है |

खसरा संख्या क्या होती है यदि इसे समझने के लिए विस्तार रूप में कहा जाए तो खसरा शब्द एक फारसी का शब्द है और इसी DAG  संख्या के नाम से भी जानते हैं पर अधिकतर इसका उपयोग खसरा से ही किया जाता है यह जो खसरा शब्द है इस सब को अधिकतर गांव में स्थित जमीन के लिए निर्धारित की जाती है

खसरा शब्द का उपयोग यदि हम शहरों के लोगों के लिए किया जाए तो इस  खसरा नंबर शब्द को समझने में बहुत मुश्किल हो सकती है क्योंकि शहरों में किसी भी जमीन के बारे में समझ आ जाए तो कहा जाए तो अधिकतर सर्वे नंबर या प्लाट नंबर के माध्यम से ही समझा जाता है और शासन भी इसे एक प्लाट नंबर की तहत जारी भी ऑफलाइन ऑनलाइन तरीके से करता है

खसरा नंबर या प्लाट नंबर राजस्व विभाग के अधिकारियों के अधीन होता है या उन्हें सौंपा जाता है जिससे उस गांव विशेष में उपलब्ध जमीन प्रत्येक भूमिधारी काय खसरा निर्दिष्ट करने के लिए लिया जाता है खसरा नंबर किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्राप्ति पर अपना अधिकार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज माना जाता है

यह उस दस्तावेज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिससे कुछ लोग शारजाह के नाम से भी जानते हैं खसरे से संबंधित सभी कार्य जैसे नक्शा खसरा खतौनी  और भी ऐसे ही कार्य होते हैं जिसे लेखपाल दस्तावेजों को तैयार करता है एवं इनके रिकॉर्ड को बनाने एवं समय-समय पर इन्हें अपडेट करने के लिए इनसे संबंधित अधिकारी पटवारी को सौंपा जाता है

खसरा संख्या और प्लाट संख्या एक जैसी नहीं होती है क्योंकि खसरा संख्या का जमीन के हिसाब से आकार प्लाट से अधिक होता है क्योंकि शहरों में अधिकतर एक मकान बनाने या बिजनेस करने के लिए फैक्ट्री बनाने  और भी ऐसे कार्य हो सकते हैं जिसमें इस्तेमाल अधिक होता है

और खसरा का सीधा संबंध कृषि कार्य या गांव में ही होता है क्योंकि इनका  जमीन का आकार बहुत बड़ा होता है जिसमें अधिकतर कृषि कार्य के लिए ही उपयोग में लाया जाता है इन चीजों से आप समझ ही सकते हैं यदि आप एक भूमि स्वामी होंगे तो 

खसरा संख्या यदि किसी भूमि के लिए है जैसे उदाहरण के लिए  खसरा संख्या 40 मान लेते हैं और कभी किसी कारणवश इस खसरा संख्या को बंटवारा करना पड़े इसमें कारण कुछ भी हो सकते हैं

जैसे किसी दूसरे को आधा जमीन दान कर देना दो भाइयों के बीच में बंटवारा होना या और भी ऐसे कार्य हो सकते हैं ऐसी स्थिति में इसकी कई भाग भी हो सकते हैं जैसी हम 40/1 40 /2 इस प्रकार से परिभाषित करते हैं

खसरा संख्या का क्या क्या महत्व है होता है 

खसरा संख्या क्या होता है इससे ऊपर विस्तार से हमने समझने की कोशिश की  है पर यदि आपको खसरा संख्या क्या क्या क्या महत्व होता है इसे किस प्रकार से उपयोग में लाया जाता है

विशेष जानकारी नहीं है तो यहां पर हम समझने की कोशिश करेंगे कि खसरा संख्या  का महत्व क्या हो सकता है यहां पर हम समझने के लिए नीचे कुछ पॉइंट दिए हुए हैं जिससे हम समझ सकते हैं कि यह किस प्रकार से इसका महत्व है रहता है

खसरा खतौनी अपने संपति के रिकॉर्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसे किसी भी अपडेट के बारे में सूचित रहने में बहुत मदद करता है

 खसरा संख्या खसरा से संबंधित व्यक्ति जो उसके हकदार है मालिक है और उसकी जितनी भी संपत्ति है इन सभी से संबंधित अधिकारिक  संचार मामले जिसमें आपको सूचित करता है और मदद करता है

 खसरा संख्या भूमि स्वामी को अपने भूमि से होने वाले धोखाधड़ी  एवं अनाधिकृत गतिविधियों से बचाने में मदद करता है जो हमेशा अधिकतर गांव क्षेत्र में ही देखने को मिलता है

  खसरा संख्या का हमें अपने जमीन से लोन लेने के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में आवश्यक दस्तावेज होता है जो हमें लोन लेने में मदद करता है

 कृषि से संबंधित योजनाओं के माध्यम से लाभ लेने के लिए खसरा नंबर का होना आवश्यक होता है और हमें उन सभी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है

 खसरा नंबर हमें अपने  जमीन में उगने वाले सभी फसलों  को बेचने में एवं उन  फसलों के सही दाम सरकार द्वारा दिए जाने पर उनके माध्यम से हमें पंजीयन करवाना होता है जिसके लिए खसरा नंबर महत्वपूर्ण दस्तावेज की रूप में कार्य करता है

 इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे कार्य होते हैं जिसमें खसरा संख्या का महत्व होते हैं

खसरा नंबर से खसरा कैसे देखे ?

किसी भी जमीन का खसरा अपने मोबाइल से या कंप्यूटर किसी भी चीज से निकालने के लिए हमने यहां मध्य प्रदेश वेबसाइट का उदाहरण के तौर पर बताया हुआ है खसरा निकालना हर किसी प्रदेश का अलग-अलग वेबसाइट होती है पर उन की प्रक्रिया लगभग समान ही होती है चलिए हम मध्य प्रदेश खसरा कैसे चेक करते हैं और खसरा पीडीएफ कैसे डाउनलोड करते हैं विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप समझते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आप जिस भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं उससेओपन करें
    अब आपको अपने उस ब्राउज़र में mpbhulekh सर्च करना है आपके सामने पहले हि option में ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें
    • अब आपके स्क्रीन में मध्य प्रदेश सरकार का एमपी भूलेख ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा
    • मध्य प्रदेश एमपी भूलेख वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद इसका होम पेज में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें लेफ्ट साइड से दूसरे नंबर में search का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर आप क्लिक करें
    • एमपी भूलेख के search क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐसे ऑप्शनक्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनका अलग-अलग कार्यों के लिए बनाया गया है
    • यह सभी ऑप्शंस में पहला ही ऑप्शन जिसमें जिसमें भू अभिलेख ( खसरा खतौनी नक्शा) दिखाई दे रहा होगा इस पर आप क्लिक करें
    • अब इस पेज पर बहुत सारे ऐसे ऑप्शंस दिखाई दे रहे होंगे जिसमें हम एक सबसे पहले पहले ऑप्शन पर जैसा कि जिले का नाम सिलेक्ट करने के लिए बोला जा रहा है वहां पर आप जिस भी जिले में निवास करते हैं जिस जिले का जमीन का खसरा डाउनलोड करना चाहते हैं वह जिला सेलेक्ट करें
      इसके बाद अपने क्षेत्र का तहसील अपने क्षेत्र का तहसील सेलेक्ट करें
    • आप जिस गांव से बिलॉन्ग करते हैं जहां का जमीन खसरा चेक करना चाहते हैं वह गांव का नाम सेलेक्ट करें
      इसके बाद खसरा नंबर वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करें
    • आपके जमीन का जो भी खसरा नंबर होगा वह कलेक्ट करने के लिए सामने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें वहां अपने गांव का जितने भी खसरा नंबर उपलब्ध है दिखाई देने लगेंगे
      अपने नाम का खसरा नंबर सिलेक्ट करें
    • नीचे जो भी कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा उसे सही सही भरें
      यह सभी चीजें करने के बाद विवरण देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
    • अब आपके जमीन से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर देखने को मिल रहे होंगे जिसमें पहले ही ऑप्शन पर क्लिक करें
    • यहां आप देख पा रहे होंगे कि जो खंड से संबंधित जानकारी दिखाई दे रही होगी
      इसमें बहुत सारे ऐसे ऑप्शन से दिखाई दे रहे होंगे जिसमें पहला ऑप्शन भूभाग का विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

    नाम से जमीन का खसरा डाउनलोड कैसे करे

    जिस जमीन का खसरा खतौनी पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है और आपको उस जमीन का खसरा नंबर मालूम नहीं है ऐसी स्थिति मे पर जमीन का खसरा कैसे निकाले इसका प्रक्रिया क्या होती है

    यदि आप भी जानना चाहते है तो यहा हम बताना चाहेंगे की जमीन मालिक के नाम से भी खसरा निकाला जा सकता है ,
    दोस्तों नाम से जमीन का खसरा नंबर कैसे चेक करे, और जमीन मालिक के नाम से खसरा डाउनलोड कैसे करे यह सभी जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे

    • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आप जिस भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं उससेओपन करें
      अब आपको अपने उस ब्राउज़र में mpbhulekh सर्च करना है आपके सामने पहले हि option में ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें
    • अब आपके स्क्रीन में मध्य प्रदेश सरकार का एमपी भूलेख ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा
    • मध्य प्रदेश एमपी भूलेख वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद इसका होम पेज में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें लेफ्ट साइड से दूसरे नंबर में search का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर आप क्लिक करें
    • एमपी भूलेख के search क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐसे ऑप्शनक्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनका अलग-अलग कार्यों के लिए बनाया गया है
    • यह सभी ऑप्शंस में पहला ही ऑप्शन जिसमें जिसमें भू अभिलेख ( खसरा खतौनी नक्शा) दिखाई दे रहा होगा इस पर आप क्लिक करें
    • अब इस पेज पर बहुत सारे ऐसे ऑप्शंस दिखाई दे रहे होंगे जिसमें हम एक सबसे पहले पहले ऑप्शन पर जैसा कि जिले का नाम सिलेक्ट करने के लिए बोला जा रहा है वहां पर आप जिस भी जिले में निवास करते हैं जिस जिले का जमीन का खसरा डाउनलोड करना चाहते हैं वह जिला सेलेक्ट करें
      इसके बाद अपने क्षेत्र का तहसील अपने क्षेत्र का तहसील सेलेक्ट करें
    • आप जिस गांव से बिलॉन्ग करते हैं जहां का जमीन खसरा चेक करना चाहते हैं वह गांव का नाम सेलेक्ट करें
      इसके बाद name वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करें
    • आपके जमीन का जो भी भूमि स्वामी होगा वह select करने के लिए सामने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें वहां अपने गांव का जितने भी लोगो के नाम से जमीं होगा उपलब्ध है दिखाई देने लगेंगे
      अपने नाम सिलेक्ट करें
    • नीचे जो भी कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा उसे सही सही भरें
      यह सभी चीजें करने के बाद विवरण देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
    • अब आपके जमीन से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर देखने को मिल रहे होंगे जिसमें पहले ही ऑप्शन पर क्लिक करें
    • यहां आप देख पा रहे होंगे कि जो खंड से संबंधित जानकारी दिखाई दे रही होगी
      इसमें बहुत सारे ऐसे ऑप्शन से दिखाई दे रहे होंगे जिसमें पहला ऑप्शन भूभाग का विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
      रिसेप्शन पर आप देख पा रहे होंगे जमीन मालिक का नाम सर्वेक्षण क्रमांक भूमिका प्रकार वर्तमान वर्ष में उसका रिकॉर्ड उसका कितनाा क्षेत्रफल है भूमि कृषि योग है या नहीं सभी जानकारियां दिखाई दे रहे होंगे इसके लास्ट में खसरा देखें ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा जिस पर आप क्लिक करके jamin ka khasra pdf download कर सकते है
    others state bhulekh website link

    j

    state website link
    राजस्थानclick hare
    उत्तर प्रदेशclick hare
    हरियाणा click hare
    झारखंडclick hare
    बिहार click hare
    उत्तराखंडclick hare
    उड़ीसाclick hare

    Leave a Comment